Monday, May 10, 2021

भोपाल गैस आपदा फुल मूवी / bhopal gas tragedy movie

भोपाल गैस आपदा फुल मूवी




 किसी ने कहा था लालच सभी बुराइयों की जड़ है एक इंसान का नाश हो या धरती का विनाश। लापरवाही की कीमत क्या होती है ? लापरवाही से हादसे होते हैं और लालच से तबाही होती है। हादसे अस्थायी प्रभाव डालती है पर एक प्रकार का हादसा हुआ वह होता है जो कि ऐसा प्रभाव डालता है जो कि हजारों सालों तक इंसान को भुगतना पड़ता है। पूरे भारत की ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की सबसे सबसे खराब इंडस्ट्रियल आपदा थी। भारत मैं वह दुर्घटना बहुत समय के लिए  अपना जख्म छोड़ कर चली गई। प्रभाव तब तक जब तक यह धरती रहेगी। भोपाल इस रात के बाद अगले दिन सूर्य उदय तो हुआ परंतु उसमें कोई चमक नहीं थी और वह चमक आज तक नहीं लौटे चमक लोगों के चेहरे की खुशी कि वहां के तंदुरुस्त बच्चों की चमक वह बाद में जाकर इंडिया के मूल्यवान युवा बनाते। 15 साल पहले मध्य प्रदेश में जो की इंडिया का सेंटर है उसका कैपिटल भोपाल एक नई नई फैक्ट्री निर्मित हुए और उसके साथ-साथ लोगों के चेहरे पर बड़ी खुशी आई भोपाल के लोगों को उस समय जो एक चीज की बहुत ज्यादा जरूरत थी वह नौकरी। नौकरी के लिए हर कोई डेसपरेट था यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड एक पेस्टीसाइड बनाने वाली कंपनी थी किसे पता था कि कीटनाशक बनाने वाली कंपनी भोपाल के लोगों का नाश कर देगी अक्सर लोग पैसों की लालच में क्या सही है और क्या गलत यही भूल जाते हैं।

पूरी पिक्चर जरूर देखें देखें देखें

Previous Post
First

post written by:

0 Comments: